More
    HomeHindi Newsमेरठ में हो गई हेलीकॉप्टर की चोरी..? पुलिस ने बताया यह मामला

    मेरठ में हो गई हेलीकॉप्टर की चोरी..? पुलिस ने बताया यह मामला

    उत्तर प्रदेश के मेरठ कथित हेलीकॉप्टर चोरी का मामला सामने आया है। एएसपी विपिन टाडा ने बताया कि कल थाने आकर एक व्यक्ति ने तीन महीने पहले की घटना बताकर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया कि उनके साथ मारपीट हुई और अपशब्द कहे गए हैं। हेलीकॉप्टर के लूट जैसी कोई बात नहीं कही गई है। प्राथमिक रूप से यह मामला एविएशन कंपनी के दो लोगों के बीच में विवाद को लेकर लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है। आरोप हैं कि एयरस्ट्रिप से पुर्जे-पुर्जे खोलकर हेलीकॉप्टर की चोरी कर ली गई है। यह मामला तीन-चार माह पुराना बताया गया है। हालांकि पुलिस ऐसी किसी घटना से इंकार कर रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments