प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 13 हजार करोड़ रुपए की लागत से स्वास्थ्य सेवाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किया है, जिसमें एम्स ऋषिकेश से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअली शामिल हुए। सीएम धामी ने कहा कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में उत्तराखंड को हेली और ड्रोन सेवाओं जैसी अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा और नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक आभार। यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं में एक क्रांतिकारी बदलाव का प्रतीक है, जो उत्तराखंड प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
ड्रोन सेवाओं के माध्यम से मिलेंगी सेवाएं
सीएम धामी ने निश्चित रूप से ये हेली सेवाएं प्रदेश के सुदूर और दुर्गम क्षेत्रों में त्वरित व आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में वरदान सिद्ध होंगी। उन्होंने कहा कि ड्रोन सेवाओं के माध्यम से आवश्यक रक्त, जीवनरक्षक दवाइयों और अन्य चिकित्सा सामग्री की तुरंत आपूर्ति हो सकेंगी। आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश में 70 वर्ष से अधिक आयु के 6 लाख से अधिक लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा।