संजय लीला भंसाली इससे पहले भी कई लव स्टोरीज बना चुके हैं। हीरामंडी वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इसमें भारत की आजादी से पहले के दौर की तवायफों की प्रेम कहानियां लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। हीरामंडी में नवाबों, तवायफों और आजादी की जंग का त्रिकोण है। इससे पहले भी भंसाली खामोशी, हम दिल दे चुके सनम, देवदास, ब्लैक, सांवरिया, गुजारिश, बाजीराव मस्तानी, राम लीला और पद्मावत जैसी फिल्में बनाकर प्रसिद्धि हासिल कर चुके हैं।
हीरामंडी में हैं ये लव स्टोरीज
हीरा मंडी में 4 लव स्टोरीज हैं। आलमजेब (शरमीन सहगल) और ताजदार बलोच (तारा शाह) की प्रेम कहानी मुख्य केंद्रबिंदु में है। यह जोड़़ी देश की आजादी पर कुर्बान हो जाती है। आलमजेब से शादी करने निकले ताजदार को ब्रिटिश पुलिस उठाकर ले जाती है और टॉर्चर से उसकी मौत हो जाती है। वहीं शाही महल की नौकरानी साइमा और वहां के गाड़ीवान इकबाल की प्रेम कहानी मल्लिकाजान (मनीषा कोईराला) के गुरूर की बलि चढ़ जाती है। इसके अलावा एक और प्रेम कहानी लज्जो (ऋचा चड्ढा) की है जो नवाब जोरावर (अध्ययन सुमन) के प्यार में डूबी रहती है। आखिरकार उसकी जान भी प्रेम के बिछोह में डूबकर चली जाती है। एक और प्रेम कहानी वहीदा (संजीदा शेख) और ख्वाबगाह की है। वेब सीरीज में फरदीन (सोनाक्षी सिन्हा) अपना हक लेने के लिए लौटी हैं। ये सारी प्रेम कहानियों में से 3 पूरी नहीं होतीं। इस वेब सीरीज का लुत्फ उठाने के लिए आपको नेटफ्लिक्स पर जाना होगा और पूरी कहानी देखनी होगी।