विशेष जन प्रतिनिधि न्यायालय के न्यायमूर्ति गजानन भट की पीठ ने MUDA घोटाले की सुनवाई की। कर्नाटक लोकायुक्त को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा गया है, क्योंकि लोकायुक्त एसपी ने समय मांगा था। मामले की सुनवाई 24 फरवरी तक स्थगित कर दी गई है। इस मामले में सीएम सिद्धारमैया को आरोपी बनासा गया है।
MUDA घोटाले पर हुई सुनवाई.. लोकायुक्त को रिपोर्ट दाखिल करने की मोहलत
RELATED ARTICLES