More
    HomeHindi Newsबुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर हेड कोच गंभीर ने दिया बड़ा...

    बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर हेड कोच गंभीर ने दिया बड़ा बयान

    भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस वक्त बेहद खतरनाक गेंदबाज माने जाते हैं। क्योंकि जब भी टीम इंडिया को विकेट की जरूरत होती है कप्तान जसप्रीत बुमराह के हाथ में गेंद सौप देते हैं। ऐसे में जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड मैनेजमेंट भी बहुत महत्वपूर्ण है। अब उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया और यह भी बताया कि कैसे बुमराह को हमें बचाकर चलना है।

    इस तरह से हम करेंगे बुमराह और तेज गेंदबाजों का वर्कलोड मैनेजमेंट: गौतम गंभीर

    जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर हेड कोच गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि “न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज समाप्त हो जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट शुरू होने से पहले हमारे पास अभी भी लगभग 10 या 12 दिन हैं। हमारे तेज गेंदबाजों के लिए भी यह काफी ब्रेक है। लेकिन हम इस टेस्ट मैच के बाद भी इस बात पर नजर रखेंगे कि जसप्रीत बुमराह कहां हैं। यह केवल बुमराह के बारे में नहीं है। यह सभी तेज गेंदबाजों के साथ भी है। हम उन्हें फ्रेश रखना चाहते हैं।

    गौतम गंभीर ने आगे कहा कि “हम जानते हैं कि जाहिर तौर पर हमें ऑस्ट्रेलिया का एक लंबा दौरा और एक महत्वपूर्ण दौरा है। वर्कलोड मैनेजमेंट निश्चित रूप से इस बात पर निर्भर करेगा कि इस टेस्ट मैच का परिणाम क्या है और उन्होंने इस मैच में कितनी गेंदबाजी की है।

    आपको बता दें जसप्रीत बुमराह दो बार ऑस्ट्रेलिया के दौरा कर चुके हैं। साल 2018 की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी बुमराह ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। और 2020 की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की थी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments