पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान जब भी क्रिकेट के मैदान पर होते हैं तो विकेट के पीछे विकेट कीपिंग करते हुए काफी एक्टिव दिखाई देते हैं और लगभग हर बॉल पर अपील करते भी दिखाई देते हैं और उनका जो अंदाज है वह कई बार ऐसा लगता है कि रिजवान अपील करके अंपायर के ऊपर दबाव डालने की भी कोशिश करते हैं अब एक मैदानी अंपायर यानी अनिल चौधरी ने मोहम्मद रिजवान को लेकर बड़ा बयान दिया है
जो लिपिस्टिक लगाता है और कबूतर की तरह कूदता है: अनिल चौधरी
अंपायर अनिल चौधरी ने मोहम्मद रिजवान को लेकर एक यूट्यूब चैनल टू स्लोगर्स पर कहा कि “वो ही ना जो लिपस्टिक जैसी लगाता है। वो ऐसे ही कबूतर की तरह उड़ता रहता है। यहां पर उन्होंने खुलेआम मोहम्मद रिजवान की बात की है।
अनिल चौधरी ने कहा कि हां, मैंने एशिया कप में उनके सामने अंपायर की है। वो मोहम्मद रिज़वान बहुत अपील करता था और करता रहे। मैंने दूसरे अंपायर को भी बोला कि भाई ये ऐसे ही अपील करता रहेगा, ध्यान रखना। एक बार रिज़वान ने काफी टाइट अपील की और वो अंपायर बल्लेबाज़ को आउट देने वाले थे लेकिन फिर उन्हें मेरी बात याद आ गई और वो नॉट आउट भी निकला।