हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने जिस पवित्र भूमि पर गुरु नानक देव जी ने 40 दिनों तक तपस्या की थी, उस गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब सिरसा पहुंच कर मत्था टेका और अरदास की। सिख संगत ने पगड़ी और सिरोपा पहनाकर अभिनंदन किया। सीएम ने एक्स हैंडल पर लिखा कि हरियाणा सरकार ने श्री गुरुद्वारा चिल्ला साहिब को जो 77 कनाल 7 मरले भूमि नाम की है, उसके लिए मेरा नहीं अभिनंदन पूरी संगत का है। हम लोग तो गुरु नानक देव जी के सेवक और अनुयायी मात्र हैं। उन्होंने गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब में आयोजित अखंड पाठ में भी हिस्सा लिया।
तारा बाबा जी का आशीर्वाद लिया
सावन के पवित्र महीने में सिरसा स्थित परम शिव भक्त और संत श्री तारा बाबा जी की कुटिया पहुंचकर मत्था टेका और पूजा अर्चना की। उन्होंने कामना की कि तारा बाबा जी का आशीर्वाद समस्त प्रदेशवासियों की सुख और समृद्धि को फलीभूत करे, यह आशीर्वाद मांगा।

सरदार उधम सिंह को किया नमन
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने माँ भारती के अमर सपूत, महान स्वतंत्रता सेनानी, जलियांवाला बाग नरसंहार का प्रतिशोध लेकर विश्व में भारतीय शौर्य और साहस को प्रतिष्ठित करने वाले सरदार उधम सिंह जी के बलिदान दिवस पर उन्हें याद किया और सादर नमन किया।