बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटिहार में कहा कि आजकल कुछ लोग सब कुछ दावा करते हैं। जब उन्हें हटाया गया तो उन्होंने अपनी पत्नियों को नियुक्त किया। अब उनके बच्चे हैं। अब पैदा तो बहुत कर दिया। इतना ज्यादा बाल बच्चा पैदा करना चाहिए किसी को। अब उन्होंने अपने बेटे, बेटियों और हर किसी को शामिल कर लिया है। वे हर जगह कुछ न कुछ कहते रहते हैं। वे पुरानी बातें भूल जाते हैं। उनके समय कोई भी काम नहीं हो पाता था। नीतीश का इशारा लालू यादव की ओर था।
इतना ज्यादा बाल-बच्चा पैदा कर दिया, जानें नीतीश ने किस पर कसा तंज
RELATED ARTICLES