More
    HomeHindi Newsसूर्यकुमार यादव को भी अब लग गई है क्रेडिट लेने की आदत?...

    सूर्यकुमार यादव को भी अब लग गई है क्रेडिट लेने की आदत? तिलक के शतक का ले रहे क्रेडिट

    भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच सेंचुरियन के मैदान पर खेले गए तीसरे T20 मुकाबले में भारत ने शानदार जीत हासिल की। हालांकि यह मुकाबला काफी कांटेदार रहा और अंत में अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने जीत हासिल की। लेकिन इस मुकाबले में तिलक वर्मा ने भी शानदार शतक जड़कर टीम इंडिया को एक बड़े लक्ष्य की तरफ पहुंचाया था। तिलक वर्मा ने मात्र 56 गेंद में 107 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 7 छक्के शामिल रहे।

    तिलक वर्मा ने सूर्या से कहीं नंबर तीन पर खेलने की बात

    दरअसल दूसरे T20 मुकाबले का खुलासा करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा कि “दूसरे T20 मुकाबले के बाद तिलक वर्मा मेरे पास आए थे और कहा था कि क्या मैं नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर सकता हूं। ऐसे में आज मैंने उनसे कहा कि आज तेरा दिन है मजे कर, मैं उसके लिए और उसके परिवार के लिए काफी खुश हूं क्योंकि मुझे पता है कि उसमें क्या करने की क्षमता है।

    अब सवाल ये उठता है कि सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा को नंबर तीन पर भेज दिया और खुद नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए। लेकिन प्रेजेंटेशन में इस बात का खुलासा करने की कोई जरूरत थी नहीं, क्योंकि किसी ने भी सूर्यकुमार यादव से इसके बारे में नहीं पूछा लेकिन सूर्यकुमार यादव ने खुद कहा है जो यह दर्शाता है कि सूर्यकुमार यादव चाहते थे कि इस बात का क्रेडिट उन्हें मिले। और उन्होंने यह दिखाया भी है कि तिलक वर्मा के लिए उन्होंने अपना नंबर तीन का स्थान छोड़ दिया है।

    ऐसे में सवाल यह बन गया है कि क्या सूर्यकुमार यादव को भी दूसरे खिलाड़ियों की तरह क्रेडिट लेने की आदत लग गई है? क्योंकि हम अक्सर सूर्यकुमार यादव से प्रेजेंटेशन में यह सुनते हुए नजर आते हैं कि उस खिलाड़ी ने सेल्फलेस होकर बल्लेबाजी की। पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट में सेल्फलेस नाम की चिड़िया काफी ज्यादा चल रही है और यह सेल्फलेस नाम की चिड़िया का उदाहरण देते हुए हम यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि कोई खिलाड़ी अगर 99 रन के बाद चौका लगाकर 100 करता हैं तो वह सेल्फलेस है। और जो खिलाड़ी 99 के बाद सिंगल लेता है तो वह सेल्फलेस नहीं है। यह एक अलग ही तरह का राग इस वक्त भारतीय क्रिकेट में अलापी जा रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments