Tuesday, June 25, 2024
HomeHindi Newsक्या वाकई में शुभमन गिल का हो गया है रोहित शर्मा से...

क्या वाकई में शुभमन गिल का हो गया है रोहित शर्मा से विवाद?

भारतीय टीम के स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर इस वक्त सोशल मीडिया में एक अलग ही तरह की खबर चल रही है। दरअसल t20 विश्व कप में टीम इंडिया के साथ ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर गए शुभमन गिल को वापस भारत भेजा जा रहा है। लेकिन इसके पीछे की जो वजह बताई जा रही है वह काफी हैरान करने वाली है।

दरअसल सोशल मीडिया और कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात कही गई है कि शुभमन गिल को वापस भारत इस वजह से भेजा जा रहा है क्योंकि उनका रवैया अच्छा नहीं है और अनुशासनात्मक जो कार्यवाही है वो उनके ऊपर की गई है। इसी वजह से उन्हें वापस भारत भेजा जा रहा है। लेकिन अब शुभमन गिल ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी लगाई है जिसमें उन्होंने इन अपवाहों पर करारा जवाब दिया है।

दरअसल अब शुभमन गिल ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें रोहित शर्मा उनकी बेटी समायरा और खुद शुभमन गिल मौजूद हैं। साथ मे उन्होंने कैप्शन लिखा कि “सैमी और मैं रोहित शर्मा से डिसिप्लिन की कला सीख रहे हैं।

https://www.instagram.com/stories/shubmangill/3391547542964045170?utm_source=ig_story_item_share&igsh=cGw4eTZqa2x2MzRw
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments