भारत और जिंबॉब्वे की टीम के बीच खेली गई 5 मैचों की T20 श्रृंखला को भारत ने 4-1 से अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम ने पहला T20 मुकाबला हरारे में गवा दिया था, उसके बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और 4 लगातार मैच जीते। इस सीरीज में भारतीय टीम के दो सलामी बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए हैं। और ऐसा लग रहा है कि भारत को रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकल्प मिल गया है।
जिंबॉब्वे सीरीज में गिल और जायसवाल ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
भारत और जिंबॉब्वे की टीम के बीच खेली गई मैचों की T20 सीरीज के दौरान यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। गिल ने 5 T20 मुकाबले खेले और 170 रन बनाए। तो वहीं जायसवाल ने 3 T20 मुकाबले खेले और 141रन बनाए हैं।
क्या मिल गया टीम इंडिया को गिल और जायसवाल के रूप में रोहित और विराट का विकल्प?
जिंबॉब्वे के खिलाफ इस T20 सीरीज में यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल दोनों के खिलाड़ियों ने शानदार साझेदारियाँ निभाई है। जिंबॉब्वे के खिलाफ चौथे T20 मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने अकेले ही अपनी टीम को जिता दिया। और अब ऐसा माना जा रहा है कि जो काम भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली करते थे अब वो काम यह दोनों खिलाड़ी करते नजर आ सकते हैं।