Tuesday, July 16, 2024
HomeHindi NewsHaryanaहरियाणा के लाल ने पाई वीरगति.. इस गांव के रहने वाले थे...

हरियाणा के लाल ने पाई वीरगति.. इस गांव के रहने वाले थे प्रदीप नैन

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों से मुठभेड़ में 4 आतंकियों की मौत हुई है, जबकि सेना के 2 जवान भी शहीद हुए हैं। इनमें से एक जवान हरियाणा का भी था। सीएम नायब सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वीरगति को प्राप्त हुए हरियाणा के लाड़ले बेटे गांव जाजनवाला नरवाना (जींद) निवासी पैरामिलिट्री कमांडो प्रदीप नैन को नमन करता हूं। मां भारती के लिए किया गया उनका सर्वोच्च बलिदान हमेशा प्रेरणा का स्त्रोत रहेगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि वीरगति को प्राप्त वीरात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहने की असीम शक्ति प्रदान करें।

पत्नी गर्भवती, प्रदीप आने वाले थे घर

प्रदीप नैन 2015 में सेना में भर्ती हुए थे और अपने परिवार के इकलौते बेटे थे। दो पहले ही प्रदीप नैन की शादी हुई थी। प्रदीप के पिता बलवान सिंह को देर रात सेना की ओर से इसकी सूचना दी गई। परिवार का कहना है कि प्रदीप की पत्नी गर्भवती हैं। प्रदीप पहला बच्चा होने की खुशी में छुट्टी लेकर आने वाले थे, लेकिन अब उनका पार्थिव शरीर ही घर पहुंचेगा। रविवार शाम तक पार्थिव देह गांव पहुंचेगी। इस घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments