More
    HomeHindi NewsHaryanaहरियाणा का बजट सत्र 20 से, मंत्रिमंडल की बैठक में हुए कई...

    हरियाणा का बजट सत्र 20 से, मंत्रिमंडल की बैठक में हुए कई अहम निर्णय

    हरियाणा की भाजपा सरकार ने एक महीने में दूसरी बार मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की। बैठक में निर्णय लिया गया कि हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा, जो कि 6 मार्च तक चलेगा। बजट सत्र दो चरणों में होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुल 11 एजेंडे रखे गए थे। कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि जनवरी से बुढ़ापा पेंशन 3000 रुपये मिलेगी। थैलेसिमिया और हैलेसिमिया के मरीजों को भी पेंशन मिलेगी।
    ये निर्णय भी हुए
    कैबिनेट की बैठक में ट्रैवल एजेंटों पर आए एजेंडे पर भी सहमति बन गई। सत्र में प्रस्ताव लाया जाएगा। इसके अलावा कैबिनेट ने हिसार में विकास प्राधिकरण बनाने को मंजूरी दी। कैबिनेट मीटिंग में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियंता वर्ग-2 की सेवा नियमावली व लॉजिस्टिक्स पार्क, वेयरहाउस कम रिटेल, ट्रकर पार्क, वेयरहाउस व कोल्ड चेन की सुविधा और गैस गोदाम की स्थापना के लिए संशोधित नीति को भी एजेंडे में शामिल किया गया है।
    शव के असम्मान पर होगी सजा
    कैबिनेट मीटिंग में शव सम्मान विधेयक को स्वीकृति दी गई। बताया गया कि शव का असम्मान करने पर सजा का प्रावधान होगा। इसके अलावा किसान अपने खेतों से अपने लिए मिट्टी की खुदाई कर सकता है। उसे पोर्टल पर अप्लाई करना होगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments