Friday, July 5, 2024
HomeHindi NewsHaryanaहरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव अगले माह.. राज्यसभा के लिए...

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव अगले माह.. राज्यसभा के लिए भी है चुनाव

हरियाणा में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव अगले माह 6 मार्च 2024 को होंगे। हरियाणा गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त जस्टिस एचएस भल्ला ने प्रदेश में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रथम आम चुनाव को सभी 40 वार्डों में संचालित करने का शेड्यूल जारी कर दिया है। पिछले दिनों सीएम मनोहर लाल ने इसकी घोषणा की थी कि चुनाव जल्द ही कराए जाएंगे।

एक सीट के लिए होना है चुनाव
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि भारत के चुनाव आयोग द्वारा जारी राज्य सभा के द्वि-वार्षिक चुनाव कार्यक्रम के तहत हरियाणा की एक सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया 8 फरवरी, 2024 से आरंभ होकर 15 फरवरी को समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की छंटनी 16 फरवरी, 2024 को की जाएगी और 20 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 27 फरवरी, 2024 को सेक्टर-1, चंडीगढ़ स्थित हरियाणा विधानसभा सचिवालय भवन के कमेटी कक्ष नंबर 2 में प्रात: 9 बजे से सायं 4 बजे के बीच होगा। बताया गया कि मतों की गणना 27 फरवरी को सायं 5 बजे होगी। 29 फरवरी से पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments