हरियाणा पुलिस नशामुकित अभियान चला रही है। इसी के तहत पलवल में पुलिस ने नशे के तस्करों को दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बंद बॉडी कैंटर से 361.550 किलोग्राम गांजे की पत्तियों की बड़ी खेप बरामद की है। गांजे की कीमत करीब एक करोड़ रुपए आंकी गई है। दो तस्कर गाड़ी क्रमांक एचआर38वी-2089 से गांजा भरकर उप्र के अलीगढ़ की तरफ से आ रहे थे। पुलिस ने भागने का प्रयास कर रहे चालक व गाड़ी मालिक को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 16 कट्टे भी मिले हैं।
हरियाणा पुलिस ने नशे पर किया प्रहार.. 1 करोड़ का ड्रग्स और दो तस्कर गिरफ्तार
RELATED ARTICLES