Sunday, July 7, 2024
HomeHindi NewsHaryanaहरियाणा सरकार बुजुर्गो को ले जाएगी अयोध्या,इस योजना के तहत मिलेंगे रामलला...

हरियाणा सरकार बुजुर्गो को ले जाएगी अयोध्या,इस योजना के तहत मिलेंगे रामलला के दर्शन

अयोध्या में श्री राम मंदिर के उद्धाटन का इंतजार पूरा देश कर रहा है। हर व्यक्ति रामलला के दर्शन के लिए बेताब है। ऐसे में हरियाणा की खट्टर सरकार ने प्रदेश के बुजुर्गो के लिए एक ख़ास तोहफा दिया है। हरियाणा की खट्टर सरकार सभी बुजुर्गो को अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन कराएगी। यह दर्शन प्रदेश की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत मिलेंगे।

सीएम खट्टर ने दी जानकारी

दरअसल मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर शनिवार को विशेष चर्चा कार्यक्रम के 50वें एपिसोड (गोल्डन जुबली) पर प्रदेश के लोगों के साथ संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्हें लोगों से मोबाइल फोन पर सीधे ही बात करने का विचार तब आया जब वे 9 दिसंबर, 2022 को सोनीपत में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान आमजन से मिल रहे थे। उन्होंने कहा कि मैंने महसूस किया कि कुछ लोग सार्वजनिक रूप से अपनी बात कहने में संकोच का अनुभव कर रहे थे अथवा अधिकारियों के सामने रहते अपनी बात करने में कुछ झिझक रहे थे। इसलिए यह शुरू किया गया।

योजना के तहत होंगे दर्शन

इसी कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम खट्टर ने बताया कि हमारी सरकार प्रदेश को बुजुर्गो को रामलला के दर्शन करवाएगी। सीएम खट्टर ने कहा कि रामलला के दर्शन के लिए हम सभी बेताब हैं। ऐसे में प्रदेश के राम भक्त इस खास योजना के जरिये अपने प्रभु श्री रामलला के दर्शन आसानी से कर सकेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments