ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के बीच चेस्टर ली स्ट्रीट में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 6 विकेट से हराते हुए पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में पहली जीत हासिल कर ली है। इससे पहले इंग्लैंड लगातार दो वनडे मुकाबले ऑस्ट्रेलिया से इसी सीरीज में गवां चुका है। लेकिन तीसरे वनडे मुकाबले में शानदार जीत इंग्लैंड ने हासिल कर ली है और इसमें कप्तान हैरी ब्रुक का बड़ा योगदान है क्योंकि उन्होंने शानदार शतक जड़ा है।
वनडे फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए शतक जड़ने वाले सबसे युवा कप्तान बने हैरी ब्रुक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने वाले हैरी ब्रूक इंग्लैंड के लिए वनडे में शतक जड़ने वाले सबसे युवा कप्तान बन गए हैं, उन्होंने इंग्लैंड टीम की कप्तानी करते हुए 25 साल 215 दिन की उम्र में शतक लगाया है। हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड की टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 26 साल 190 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था। अब इस मामले में ब्रुक नंबर पर आ गए हैं।
आपको बता दें हैरी ब्रुक का इससे पहले वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं हो पा रहा था। हैरी ब्रुक का वनडे क्रिकेट में यह पहला शतक भी है। इससे पहले उन्होंने अर्धशतक जरूर बनाये थे लेकिन शतक नहीं बना पाए थे और उनका औसत भी तकरीबन 28 का चल रहा था, लेकिन उनके शतक की बदौलत इंग्लैंड ने पहली जीत इस सीरीज में हासिल की है।