Sunday, July 7, 2024
HomeHindi Newsहार्दिक की गैर मौजूदगी पड़ी गुजरात टाइटंस के ऊपर भारी

हार्दिक की गैर मौजूदगी पड़ी गुजरात टाइटंस के ऊपर भारी

गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 13 में सोमवार को आईपीएल 2024 का मुकाबला खेला जाना था। लेकिन अहमदाबाद में हुई भारी बारिश के कारण इस मुकाबले को रद्द कर दिया गया, और मुकाबला रद्द होते ही गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2024 से एलिमिनेट हो गई।

गुजरात टाइटंस की टीम ने अब तक 13 मुकाबले में पांच मुकाबले जीते हैं और 7 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। यही वजह है की टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी। इस साल गुजरात टाइटंस की टीम की कमान शुभमन गिल ने संभाली थी, क्योंकि हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की टीम में चले गए थे।

हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी पड़ी गुजरात को भारी

दरअसल साल 2022 में गुजरात टाइटंस की टीम ने आईपीएल में एंट्री की थी और हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई थी। और पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स की टीम को हराते हुए आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। उसके बाद 2023 आईपीएल में भी हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस की टीम ने फाइनल में जगह बनाई लेकिन वहां पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से हार का सामना करना पड़ा।

यानी दो सीजन में हार्दिक पांड्या ने टीम की कमान संभाली और दोनों ही सीजन में टीम ने फाइनल में प्रवेश किया जिसमें एक फाइनल जीता और एक में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस साल हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी साफ तौर पर गुजरात टाइटंस की टीम के ऊपर भारी पड़ती दिखाई दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments