भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अब आईपीएल में वापसी करने जा रहे हैं हार्दिक पांड्या इस साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे क्योंकि रोहित शर्मा को हटाकर मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को टीम बनाए कप्तान बनाया है दरअसल हार्दिक पांड्या को विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोट लग गई थी उसके बाद वह विश्व कप से भी बाहर हो गए थे अब हार्दिक पांड्या ने अपनी उसे चोट को लेकर बड़ा बयान दिया है
हार्दिक पांड्या ने ये खुलासा करते हुए कहा कि ” वर्ल्ड कप के दौरान जब मैं चोटिल हुए तब लगा था कि मैं चार पांच दिन में वापसी कर लूंगा हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ। हार्दिक ने कहा, ‘मैंने मैनेजमेंट से कहा था कि मैंने 5 दिन बाद वापसी करूंगा। फिर मैंने अपने टखने पर तीन अलग-अलग जगह इंजेक्शन लगवाए। लेकिन कोई असर नही पड़ा।