भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने वाला है। पहला टेस्ट मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। भारत साल 2014 से लगातार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम कर रहा है। इस बीच भारत ने दो बार ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में जाकर हराया है और अपने घर पर तो भारत किसी को जीतने भी नहीं देता था। लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर हैरान करने वाली भविष्यवाणी कर दी है।
ऑस्ट्रेलिया जीतेगी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी: हरभजन सिंह
भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि “मेरा दिमाग कह रहा है कि ऑस्ट्रेलिया ये सीरीज जीतेगी, लेकिन मेरा दिल कह रहा है कि इंडिया जीतनी चाहिए और इंडिया जीतेगा। और अगर ये सीरीज इंडिया को जीतनी है तो उन्हें पहले से भी ज्यादा मेहनत करनी होगी।
हरभजन सिंह ने आगे कहा कि “ये सीरीज टीम इंडिया के लिए मुश्किल होगी क्योंकि उनकी बैटिंग नई है युवा है, वो थोड़े से कच्चे हैं। वहीं इस सीरीज के लिए मोहम्मद शमी भी मौजूद नहीं हैं बुमराह के साथ। ऑस्ट्रेलिया के फेवर में थोड़ी ज्यादा चीजे हैं, इसलिए मुझे वो फेवरेट लग रहे हैं। लेकिन मैं चाहता हूं इंडिया जीते।
अगर हरभजन सिंह के बयान को देखा जाए और थोड़ा सा समझा जाए तो कहीं ना कहीं हरभजन सिंह की बात सही भी लग रही है। क्योंकि भारतीय टीम इस बार उतनी परफेक्ट दिखाई नहीं दे रही है जितनी पिछली दो सीरीज में दिखाई दे रही थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास भी काफी नीचे गया है।