More
    HomeHindi NewsEntertainment'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' का एलान, वीर दास की पिटाई करते दिखे...

    ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ का एलान, वीर दास की पिटाई करते दिखे आमिर खान

    बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपनी नई जासूसी कॉमेडी फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ का एलान एक बेहद मजेदार वीडियो के ज़रिए किया है। यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है, जिसमें मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास मुख्य भूमिका में हैं और इसी फिल्म से वह निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रख रहे हैं।


    अनाउंसमेंट वीडियो में आमिर-वीर दास का मज़ेदार अंदाज़

    फिल्म के एलान के लिए जो वीडियो जारी किया गया है, वह दर्शकों को खूब गुदगुदा रहा है।

    • वीडियो में आमिर खान, वीर दास को यह कहकर पीटते और डांटते हुए नज़र आते हैं कि उन्होंने कैसी फिल्म बना दी, जिसमें न ठीक से एक्शन है और न ही रोमांस। आमिर खान लगातार यह चिंता जताते हैं कि दर्शक इस ‘अनोखे’ सिनेमा पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे।
    • वीडियो में आमिर, वीर दास से पूछते हैं कि उन्होंने ‘एक्शन फिल्म’ कहा था, लेकिन एक्शन कहाँ है? इस पर वीर दास कहते हैं, “सर, एक्शन है, मार पिटाई है।” आमिर जवाब देते हैं, “पूरी फिल्म में तू पिट रहा है, वो एक्शन है?”
    • इस हास्यपूर्ण बातचीत के समानांतर, क्रू के सदस्य और फिल्म देखने वाले कुछ लोग ‘हैप्पी पटेल’ की जमकर तारीफ करते दिखते हैं। दोनों के बीच का यह विरोधाभास वीडियो को बेहद मनोरंजक बना देता है।

    वीर दास और मोना सिंह लीड रोल में

    • यह जासूसी-कॉमेडी फिल्म वीर दास और अभिनेत्री मोना सिंह को मुख्य भूमिकाओं में लेकर आ रही है।
    • वीडियो के अंत में आमिर खान और इमरान खान (लंबे बालों के साथ) की एक झलक भी दिखाई देती है, जो फैंस को उनकी पिछली कॉमेडी फिल्म ‘देल्ही बेली’ की याद दिलाती है। यह संकेत देता है कि यह मामा-भतीजे की जोड़ी फिल्म में कैमियो कर सकती है।
    • इस मजेदार अनाउंसमेंट वीडियो पर बॉलीवुड हस्तियों ने भी खूब प्रतिक्रिया दी। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋतिक रोशन और सोनाली बेंद्रे ने भी कमेंट सेक्शन में अपनी हंसी नहीं रोक पाने की बात कही है।

    ‘हैप्पी पटेल’ की रिलीज़ डेट

    ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। आमिर खान प्रोडक्शंस, जिसने ‘लगान’, ‘तारे ज़मीन पर’ और ‘दंगल’ जैसी हटकर फिल्में दी हैं, उससे एक बार फिर अनोखी कहानी की उम्मीद की जा रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments