More
    HomeHindi NewsEntertainmentयामी गौतम के घर आएँगी खुशियां,एक्ट्रेस बनने वाली है माँ

    यामी गौतम के घर आएँगी खुशियां,एक्ट्रेस बनने वाली है माँ

    बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस यामी गौतम के घर जल्द ही खुशियां आने वाली हैं। यानी कि बॉलीवुड स्टार यामी गौतम जल्दी ही मां बनने वाली हैं।

    कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘आर्टिकल 370 स्टार करीब साढ़े 5 महीने की प्रेग्नेंट हैं। हालांकि अभी खुद एक्ट्रेस ने इन रिपोर्ट्स को कंफर्म नहीं किया है। मगर फिल्मी हलकों में खबरें तेज है कि अदाकारा जल्दी ही मातृत्व की दुनिया में कदम रखने वाली है।

    अदाकारा यामी गौतम की प्रेग्नेसी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है। जिसके बाद अदाकारा के फैंस इस खुशी से झूमने लगे हैं। अगर ये रिपोर्ट्स सही निकलीं तो जल्दी ही अदाकारा यामी गौतम और ‘उरी- द सर्जिकल स्टाइक फेम निर्देशक आदित्य धर के घर किलकारियां गूंजने वाली है।

    दरअसल ये खबर एक रिपोर्ट से सामने आई है। रिपोर्ट की मानें तो अदाकारा से जुड़े एक करीबी सूत्र ने इस बारे में जानकारी दी है। सूत्र ने कहा, ‘यामी अपनी प्रेग्रेसी को लेकर काफी उत्साहित और सतर्क हैं।

    ये बच्चा संभवत मई महीने में जन्म ले सकता है। परिवार ने अभी ये जानकारी काफी गुप्त रखी है।’ इतना ही नहीं सूत्र ने खुलासा किया है कि जल्दी ही ये स्टार कपल अपनी प्रेग्नेसी न्यूज का ऐलान करने वाला है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments