छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के लिए आज का दिन गहमागहमी भरा रहा. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज सुबह उनके बेटे चैतन्य बघेल के भिलाई स्थित निवास पर छापेमारी की कार्रवाई की। इस कार्रवाई की जानकारी खुद भूपेश बघेल ने ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर दी, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार और अदाणी समूह पर निशाना साधा।
भूपेश बघेल ने अपनी पोस्ट में लिखा, “ईडी आ गई। अदाणी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था, भिलाई निवास में साहेब ने ईडी भेज दी है।” उन्होंने सीधे तौर पर इस छापेमारी को तमनार में पेड़ों की कटाई के मुद्दे से जोड़ा, जिस पर वे आज आवाज उठाने वाले थे।
यह छापेमारी ऐसे समय में हुई है जब छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है। भूपेश बघेल लगातार केंद्र सरकार की नीतियों और कुछ बड़े औद्योगिक घरानों, विशेषकर अदाणी समूह के साथ उनके कथित संबंधों को लेकर मुखर रहे हैं।
ED की यह कार्रवाई किस मामले से जुड़ी है, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, पिछले कुछ समय से छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाला, शराब घोटाला और महादेव ऐप मामले को लेकर ED की जांच चल रही है, जिसमें कई पूर्व सरकारी अधिकारी और व्यवसायी शामिल हैं। यह देखना बाकी है कि इस छापेमारी का राजनीतिक और कानूनी रूप से क्या असर होता है और भूपेश बघेल इस पर आगे क्या प्रतिक्रिया देते हैं।