भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी की खटाखट नीतियों का हिमाचल, तेलंगाना और कर्नाटक की जनता भुगतान कर रही है। हिमाचल प्रदेश को कर्जे में डुबा दिया कि वहां तनख्वाह और पेंशन नहीं दी जा रही। कांग्रेस जहां-जहां त्ता में आई वहां पर उसने लूट, महंगाई और बर्बादी मचाई। खरगे भी कहने लगे हैं कि जो वादे किए हैं उसे निभाना पड़ेगा।
खटाखट नीतियों का खामियाजा भुगता.. कांग्रेस ने लूट, महंगाई और बर्बादी मचाई
RELATED ARTICLES