Monday, July 8, 2024
HomeHindi Newsक्या इजरायल ने रची थी साजिश.. हेलीकॉप्टर हादसे पर उठे सवाल

क्या इजरायल ने रची थी साजिश.. हेलीकॉप्टर हादसे पर उठे सवाल

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत पर सवाल उठ रहे हैं। माना जा रहा है कि इस हादसे में इजरायल की खुफिया एजेंसी मौसाद का हाथ हो सकता है। हालांकि ईरान की सरकार ने साफ किया है कि राष्ट्रपति की मौत हादसे में हुई है। अटकलें हैं कि ईरान और इजरायल के बीच तनाव के कारण यह थ्योरी सामने आ रही है। दोनों एक-दूसरे पर मिसाइल से हमला भी कर चुके हैं। ऐसे में सोशल मीडिया में यह चर्चा है कि मौसाद ने यह हमला कराया है। इस हादसे पर इजरायल का भी पक्ष आया है और उसने यह हमला नहीं कराया है।

अमरबैजान से हैं इजरायल के बेहतर रिश्ते

ईरान के राष्ट्रपति अमबैजान की यात्रा से लौट रहे थे। अमरबैजान के इजरायल और ईरान से बेहतर रिश्ते हैं। इजरायल ने अमरबैजान को ड्रोन से लेकर कई खतरनाक हथियार दिए हैं। यही वजह है कि अमरबैजान के इजरायल से मित्रवत रिश्ते हैं। अमरबैजान ने गाजा युद्ध में भी इजरायल की मदद की थी। अब अमरबैजान और ईरान की सीमा पर हुआ हेलीकॉप्टर हादसे पर इजरायल का भी बयान आया है। उसने साफ कहा है कि उसका या खुफिया एजेंसी का कोई हाथ नहीं है। इजरायल के एक उच्च अधिकारी ने सफाई पेश की है। भले ही मौसाद ईरान पर कई हमले कर चुका है, लेकिन उसने कभी ईरान के राजनेताओं को निशाना नहीं बनाया है। हादसे की वजह घना कोहरा और जंगल-पहाड़ी का हना है। ऐसे में यह थ्योरी सटीक नहीं बैठ रही है कि इजरायल ने हमला किया होगा और इसमें राष्ट्रपति की जान गई होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments