More
    HomeHindi NewsChhattisgarh Newsसनातन धर्म में गुरु का बड़ा महत्व.. सीएम साय ने भंडारपुरी धाम...

    सनातन धर्म में गुरु का बड़ा महत्व.. सीएम साय ने भंडारपुरी धाम के लिए किया यह ऐलान

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर जिले के भंडारपुरी धाम में गुरुदर्शन और संत समागम मेला में शामिल हुए। उन्होंने सतनामी समाज गुरुगद्दी आसन के दर्शन और पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली और सामाजिक समरसता की कामना की। सतनामी समाज के गुरुओं को उन्होंने सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रेरणास्रोत बताया। मुख्यमंत्री ने गुरु घासीदास की कर्मभूमि भंडारपुरी धाम को सजाने-संवारने के लिए कई कार्यों की घोषणाएं की। उन्होंने भंडारपुरी मेला के लिए हर साल 20 लाख रुपए और मेलास्थल के विकास के लिए 30 लाख रुपए देने की घोषणा की। भंडारपुरी में मिनी स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए 10 लाख रुपए और अटल समरसता भवन के प्रथम तल के लिए 20 लाख रुपए देने की भी घोषणा उन्होंने की।

    आगामी बजट में शामिल किया जाएगा

    मुख्यमंत्री साय ने कहा कि भंडारपुरी के लोगों की सुविधा के लिए आंतरिक मार्गों और सडक़ों को बनाने का काम और रायपुर जिले के संडी-सेजा-भंडार मार्ग के निर्माण को आगामी बजट में शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हमारे सनातन धर्म में गुरु का बड़ा महत्व है। छत्तीसगढ़ की सरकार गुरु घासीदास के बताए ‘मनखे मनखे एक समान’ के मार्ग पर चल रही है। हम सभी धर्मों, जातियों और समाज के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के ध्येय पर चलकर देश का विकास कर रहे हैं।

    दोगुने रफ्तार से राज्य का विकास कर रही सरकार

    राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि गुरु घासीदास बाबा के छठवें वंशज आज हमारे साथ यहां मौजूद हैं, जो हमारा सौभाग्य है। हम गुरु घासीदास के बताए रास्ते पर चलें और राज्य के विकास में सहभागी बनें। मुख्यमंत्री ने केवल 100 दिन में ही मोदी की अधिकांश गारंटियां पूरी कर दी हैं। डबल इंजन की सरकार दोगुने रफ्तार से राज्य का विकास कर रही है। विधायक खुशवंत साहेब ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का साँय-साँय विकास हो रहा है। राजा बालकदास जी के सम्मान में यहां मेला आयोजित होता है। यहां धर्म मंच से सतनाम के आदर्श और ज्ञान को बताया जाता है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments