दो दिनों तक चले आईपीएल मेगा ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों को खरीदकर बेहतर टीम बना ली है। लेकिन इस ऑक्शन में गुजरात टाइटंस की टीम ने मोहम्मद शमी को नहीं खरीदा। मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 10 करोड रुपए की राशि देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है। जबकि गुजरात टाइटंस के पास राइट टू मैच कार्ड का विकल्प भी था इसके बावजूद गुजरात ने शमी के ऊपर दांव नहीं लगाया, और अब आशीष नेहरा जो की टीम के कोच है उन्होंने इसकी वजह भी बताई है।
शमी को टीम में ना लेने की नेहरा ने बताई वजह
ऑक्शन की स्ट्रैटेजी को लेकर नेहरा ने कहा कि “शमी, शुभमन गिल,राशिद खान, साई सुदर्शन। हर टीम के पास बहुत सारे विकल्प होते हैं। फिर हमारे पास RTM भी था, शायद हम RTM ऑक्शन में उपयोग कर सकते थे और उसे ले सकते थे लेकिन जिस तरह की कीमत पर वो गया। शमी का योगदान हमारे लिए हमेशा यादगार रहेगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी क्या रणनीति है जब ओपन ऑक्शन की बात आती है, तो आपकी रणनीति हर बार सफल नहीं होने वाली है। निश्चित रूप से, मोहम्मद शमी ने जीटी और उन तीन वर्षों के लिए जो कुछ भी किया है, वो हमेशा यादगार रहेगा।