हरियाणा के किसानों को प्रदेश की नायब सिंह सैनी सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने 24 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करने की गारंटी दे दी है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के किसानों को लाभ होगा। इन 24 फसलों को एमएसपी से कम रेट पर नहीं खरीदा जाएगा। हरियाणा पहला राज्य है, जहां 24 फसलों को एमएसपी पर खरीद की मंजूरी दी गई है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजा शेखर वुंडरू ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। सरकार किसानों के 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद करेगी। गौरतलब है कि हरियाणा में पंजाब की सीमा से सटी शंभू बॉर्डर (अंबाला) और खनौरी बॉर्डर (जींद) पर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। केंद्र सरकार से किसान मांग कर रहे हैं कि फसलों के एमएसपी की गारंटी दी जाए, जिसके लिए वह दिल्ली कूच करने के लिए बॉर्डर पर जमे हुए हैं।
यह हैं 24 फसलें जिन पर एमएसपी
रागी, सोयाबीन, नाइजरसीड, कुसुम, जौ, मक्का, ज्वार, जूट, खोपरा, ग्रीष्म मूंग, धान, बाजरा को एमएसपी में शामिल किया गया है। खरीफ की फसल मूंग, उड़द, अरहर, तिल, कपास, मूंगफली, गेहूं, सरसों, चना, मसूर, सूरजमुखी और गन्ना को भी अब एमएसपी में शामिल किया गया है। बता दें कि हरियाणा में रागी, सोयाबीन, नाइजरसीड, कुसुम, जूट और खोपरा जैसी फसलें नहीं उगाई जाती हैं, लेकिन इसके बावजूद भी सैनी सरकार इन फसलों को सूची में शामिल किया है।