गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच आज आईपीएल 2024 का अहम मुकाबला खेला जाना है। गुजरात टाइटंस की टीम की बात की जाए तो गुजरात टाइटंस की टीम का प्रदर्शन इस आईपीएल में मिला-जुला चल रहा है। टीम ने कुछ मुकाबले जीते हैं तो कुछ में टीम को हार का सामना भी करना पड़ा है। ऐसे में आज कुछ बदलाव गुजरात टाइटंस की टीम अपनी टीम में कर सकती है।
विलियमसन की जगह मैथ्यू वेड को मिल सकता है आज प्लेइंग इलेवन में मौका
गुजरात टाइटंस की टीम की बात की जाए तो गुजरात टाइटंस की टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर चोटिल हो गए हैं तो उनके स्थान पर केन विलियमसन को दो मुकाबले में खेलने का मौका मिला। लेकिन केन विलियमसन दो मुकाबले में कुल 27 रन ही बना सके। ऐसे में आज मैथ्यू वेड को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल सकता है।