साल 2022 में राजस्थान रॉयल्स को फाइनल में हराकर चैंपियन बनने वाली गुजरात टाइटन्स के खेमे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल गुजरात टाइटंस की टीम ने भारत के पूर्व खिलाड़ी पार्थिव पटेल को अपनी टीम का नया बैटिंग असिस्टेंट कोच नियुक्त कर दिया है। और यह जानकारी गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से भी दे दी है जिसमे पार्थिव पटेल ने भी कमेंट कर दिया है।
आईपीएल 2025 में संभालेंगे गुजरात टाइटंस की जिम्मेदारी
आपको बता दें पार्थिव पटेल की बात की जाए तो गुजरात टाइटंस की टीम का अब वह हिस्सा बन गए हैं। और अब बल्लेबाजी असिस्टेंट कोच की कमान पार्थिव पटेल संभालेंगे। आईपीएल में अलग-अलग टीम से खेल चुके पार्थिव पटेल का बल्लेबाजी रिकॉर्ड तो कुछ खास नहीं है लेकिन अब देखना यह है कि वह असिस्टेंट कोच की जिम्मेदारी किस तरह से निभाते हैं।
हालांकि पार्थिव पटेल इससे पहले भी आईपीएल में स्काउटिंग का हिस्सा कई टीमों के लिए रह चुके हैं। अब देखना यह है कि गुजरात टाइटंस की टीम उनके अंडर में किस तरह से आगे बढ़ पाती है और वह अपने नए बल्लेबाजों को क्या सिखाते हैं।