सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच हैदराबाद के मैदान पर खेले जाने वाले मुकाबला बारिश की वजह से रद्द घोषित कर दिया गया है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के अब 15 अंक हो गए हैं और एक मुकाबला अभी भी इस टीम का बाकी है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है।
गुजरात का लगातार दूसरा मुकाबला हुआ रद्द
इससे पहले भी जब गुजरात टाइटंस की टीम को अहमदाबाद के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के साथ मुकाबला खेलना था तो वहां भी मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। और अब एक और मुकाबला हैदराबाद के मैदान पर रद्द घोषित कर दिया गया है। लगातार भारी बारिश की वजह से यह फैसला किया गया है।