केरल में शेरोन राज हत्याकांड की अपराधी ग्रीष्मा को अदालत से अट्टाकुलंगरा के महिला जेल और सुधारगृह ले जाया जा रहा है। ग्रीष्मा को प्रेमी शेरोन राज की हत्या के लिए केरल की अदालत ने मौत की सजा सुनाई है। उसने आयुवेर्दिक काढ़ा में जहर मिलाकर दिया था। 11 दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद मौत हो गई थी।
प्रेमी की हत्या पर ग्रीष्मा को सजा-ए-मौत.. इस तरह दिया था वारदात को अंजाम
RELATED ARTICLES