राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के मुकाबले में टॉस गवांकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए और 197 रनों का लक्ष्य गुजरात टाइटंस की टीम के सामने रखा है।
राजस्थान रॉयल्स की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। यशस्वी जयसवाल 24 रन बनाकर आउट हुए तो बटलर सिर्फ 8 रन ही बना सके। लेकिन जो बेहतरीन साझेदारी हुई वह रियान पराग और कप्तान संजू सैमसन के बीच हुई। रियान पराग ने 48 गेंद में 74 रनों की पारी खेली। तो वहीं संजू सैमसन ने 68 रन बनाए। अंत मे हैटमायर ने 13 रन बनाए।
गुजरात टाइटंस की टीम की ओर से राशिद खान ने चार ओवर में 18 रन देकर एक सफलता हासिल की