आईपीएल 2025 के लिए दो दिनों तक मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया। जिसमें आईपीएल की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया है। लेकिन जितने भी खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने शामिल किये है उनमें से कोई भी ऐसा नजर नहीं आ रहा है जिसे कप्तान बनाया जा सके। क्योंकि पहले कहा जा रहा था कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम केएल राहुल के लिए ऑल आउट जाएगी लेकिन राहुल के ऊपर तो बेंगलुरु की टीम ने दांव ही नहीं लगाया।
ऐसे में अब फैंस के मन मे सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने ऐसे किसी खिलाड़ी को ही नहीं खरीदा जो आईपीएल 2025 में बेंगलुरु की टीम की कप्तानी संभाल सके तो फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का कप्तान कौन होगा? कप्तानी को लेकर एक बड़ा पेंच फंस चुका है। लेकिन हम इस आर्टिकल में ऐसी खबर देने जा रहे हैं जो आरसीबी फैंस को खुश कर देगी और यह खबर पूरी तरह से सच हो रही है।
विराट कोहली फिर से बनने वाले हैं RCB की टीम के कप्तान
आईपीएल की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अभी तक आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं किया है। विराट कोहली ने जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की कप्तानी की थी तो उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा, और 2016 में टीम खिताब जीतने के बेहद करीब भी पहुंची। लेकिन खिताब नहीं जीत सकी। उसके बाद साल 2021 में विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी और फाफ डुप्लेसी को टीम का नया कप्तान बनाया गया।
फाफ डू प्लेसिस ने 3 साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की कप्तानी की लेकिन टीम कभी भी फाइनल तक नहीं पहुंच सकी और अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने फाफ डू प्लेसी को भी रिलीज कर दिया है। अब सिर्फ दो विकल्प रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के सामने कप्तानी के नजर आ रहे हैं जिसमें एक नाम रजत पाटीदार का भी है और एक विराट कोहली का है। और जो खबर सामने निकलकर सामने आ रही है वह यह है कि विराट कोहली फिर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की कप्तानी करना चाहते हैं और अगर विराट कोहली ने यह ठान लिया है तो फिर उन्हें कप्तान बनने से कोई नही रोक सकता।