हरियाणा में विधानसभा चुनाव का प्रचार जोर पकडऩे लगा है। इस बीच सबकी नजरें आम आदमी पार्टी पर टिकी हैं। कांग्रेस से गठबंधन नहीं होने पर अब देखना होगा कि आप यहां कैसा प्रदर्शन करती है। इस बीच आप के लिए राहत की बात है कि पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है और अब वे दिल्ली के सीएम की जिम्मेदारी भी नहीं संभाल रहे हैं। ऐसे में पार्टी का पूरा ध्यान हरियाणा के चुनाव की ओर है। हरियाणा की जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार आदर्शपाल गुज्जर के समर्थन में रोड शो करने पहुंचे केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफे के बाद पहला रोड शो किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर हमने सरकारी स्कूल शानदार कर दिए, वही हरियाणा में भी करके दिखा देंगे। आम आदमी पार्टी की इस बार इतनी सीट आ रही है, कि जो भी सरकार बनेगी, आप के वोट के बिना नहीं बनेगी। जगाधरी पीतल के बर्तनों का हब होता था लेकिन बीजेपी ने आपको गरीबी, भ्रष्टाचार और महंगाई बेरोजगारी दी।
प्राइवेट स्कूलों की गुंडागर्दी खत्म कर देंगे
केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने मेरे को जेल में डाल दिया था। 5 महीने झूठे फर्जी केस में मुझे जेल में तोडऩे की पूरी कोशिश की। इनका मकसद था केजरीवाल को झुका दो। सामान्य कैदियों को जेल में जो सुविधाएं मिलती हैं, इन्होंने मुझे वो भी नहीं दीं। पता नहीं जेल में क्या करना चाहते थे मेरे साथ। पूर्व सीएम ने कहा कि दिल्ली के अंदर हमने प्राइवेट स्कूलों में गुंडागर्दी बंद कर दी। अब हरियाणा में भी प्राइवेट स्कूलों की गुंडागर्दी खत्म कर देंगे। हरियाणा में सरकार आम आदमी पार्टी के सपोर्ट के बिना नहीं बनेगी।