More
    HomeHindi NewsHaryanaगोल्डन बाय नीरज चोपड़ा ने गुपचुप रचाई शादी.. पत्नी हिमानी मोर भी...

    गोल्डन बाय नीरज चोपड़ा ने गुपचुप रचाई शादी.. पत्नी हिमानी मोर भी रह चुकी हैं खिलाड़ी

    भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा इससे पहले ओलंपिक गोल्ड मेडल के लिए चर्चाओं में रहे हैं। लेकिन कल अचानक उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली। सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर उन्होंने अपनी शादी की जानकारी दी। नीरज की पत्नी हिमानी मोर हैं जो पहले टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं। हिमानी हरियाणा के सोनीपत से आती हैं और अभी अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं। बताया जाता है कि यह शादी भी सोनीपत में ही हुई है। खबर यह भी है कि नीरज और हिमानी की शादी 2 दिन पहले ही हो चुकी है।

    2017 में भारत के लिए चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुकी हैं

    आपको बता दें कि हिमानी मोर का खेल से भी नाता रहा है हिमानी टेनिस खेल चुकी हैं और उन्होंने वल्र्ड यूनिवर्सिटी टेनिस गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। हिमानी 2017 में भारत के लिए चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुकी हैं। हिमानी फ्रैंकलिन यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट कोच भी रही हैं।

    शादी पर नीरज चोपड़ा ने यह लिखा

    नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया के जरिए तस्वीरें शेयर कर अपनी शादी की जानकारी दी है। नीरज ने सोशल मीडिया पर शादी समारोह की तीन तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के कैप्शन में नीरज ने लिखा कि जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments