प्रयागराज महाकुंभ में एक से बढक़र एक बाबा आ रहे हैं, जो सुर्खियां बटोर रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरी। इन्हें लोग गोल्डन बाबा के नाम से जानते हैं। जाहिर है जब इनका नाम गोल्डन बाबा है तो गोल्ड भी इनके पास बेशुमार होगा। जी हां, आप सही समझ रहे हैं। श्री पंच दसनाम आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर अवधूत बाबा उर्फ आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरी को सोने का सिंहासन मिला है। गोल्डन बाबा के नाम से मशहूर अरुण गिरी को उनके किसी शिष्य ने यह सोने का सिंहासन भेंट किया है। मीडिया की मानें तो इस सिंहासन का वजन 251 किलोग्राम है, जिसकी कीमत करीब 200 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
6 करोड़ का सोना पहनते हैं गोल्डन बाबा
महाकुंभ में सोने का सिंहासन चर्चा का विषय बना हुआ है। गोल्डन बाबा ही करीब 6 करोड़ रुपए का सोना पहनते हैं। ऐसे में अब उन्हें बैठने के लिए 200 करोड़ का सिंहासन मिल गया है। यह अनूठा उपहार उन्हें उनके शिष्य ने भेंट किया है। यह सिंहासन महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 14 में स्थित गोल्डन बाबा के शिविर में रखा गया है। इसे दूर से देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है। दरअसल अरुण गिरी खुद सोने के आभूषण पहनते हैं, इसलिए लोग उन्हें गोल्डन बाबा के नाम से पहचानते हैं। हालांकि किसने यह सिंहासन भेंट किया है, इसका पता नहीं चला है। बताया जाता है कि इसी सिंहासन में बैठकर गोल्डन बाबा मोनी अमावस्या का अमृत स्नान करने जाएंगे। इस सिंहासन पर पैर रखने वाला मंच और स्टूल भी है। जाहिर है इसकी सुरक्षा दी कड़ी होगी, क्योंकि इतने महंगे सिंहासन को सुरक्षा दिया जाना भी जरूरी है।