अमेरिका के सेंट्रल बैंक, फेड रिजर्व ने ब्याज दरों में 25 बीपीएस की कटौती की, साथ ही आगे ऐसी कटौती से परहेज करने के संकेत दिए, जिससे सोने की कीमतों में गिरावट आई। MCX पर शुरुआती कारोबार में सोना ₹2,000 तक गिर गया। आज ₹1,19,125 पर खुला। चांदी ₹419 की गिरावट के साथ 1,45,662 प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी।
सोने के दाम 2000 तक गिरे, चांदी में भी गिरावट, जानिए नया भाव
RELATED ARTICLES


