गोवा के अरपोरा स्थित ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब एवं रेस्तरां के मालिक- भाई गौरव और सौरभ लूथरा को गोवा पुलिस दिल्ली से ले जा रही है। दोनों को थाईलैंड से भारत डिपोर्ट किया गया था। क्लब में आग लगने की घटना में 25 लोगों की मौत हुई थी। कोर्ट ने दोनों को गोवा पुलिस की दो दिन की ट्रांजिट रिमांड पर सौंपा है।
गोवा आग मामला: ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ के मालिक गिरफ़्तार, दो दिन की ट्रांजिट रिमांड पर सौंपा
RELATED ARTICLES


