फरवरी 2025 में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी। और अब ऑस्ट्रेलिया की टीम के वनडे और T20 के धमाकेदार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल टेस्ट मैचों में भी वापसी करते नजर आ सकते हैं। जी हां इस तरह की खबर निकलकर सामने आ रही है कि ग्लेन मैक्सवेल 8 साल के लंबे इंतजार के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैच खेलते नजर आ सकते हैं।
8 साल पहले खेला था ग्लेन मैक्सवेल ने आखिरी टेस्ट मैच
ऑस्ट्रेलिया की टीम के वनडे और T20 के धमाकेदार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए ज्यादातर व्हाइट बॉल फॉर्मेट में खेलते नजर आते हैं ।लेकिन ऐसा लग रहा है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ग्लेन मैक्सवेल को फरवरी में श्रीलंका दौरे के लिए अपनी टीम में रखने का मन बनाया है। हालांकि अभी तक जो जानकारी आई है उसमें यही कहा गया है कि मैक्सवेल की वापसी हो सकती है।
ग्लेन मैक्सवेल की बात की जाए तो ग्लैनल मैक्सवेल टेस्ट क्रिकेट में भी खेलने में माहिर है। ग्लेन मैक्सवेल का टेस्ट क्रिकेट में शतक भी है और वो शतक उन्होंने भारत की सरजमीं पर आकर बनाया था। एक वक्त था जब मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैचेस भी खेलते थे लेकिन उसके बाद वह ज्यादातर व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलने लगे।


