आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टूर्नामेंट का 10वां मुकाबला शुक्रवार, 28 फरवरी को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग और डेविड वॉर्नर का महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में इतने छक्के जड़ चुके हैं ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए ODI फॉर्मेट में 154 छक्के ठोक चुके हैं। ऐसे में अब उनके पास ऑस्ट्रेलिया के लिए इस फॉर्मेट में सिक्सर किंग बनने का मौका है। दरअसल, मौजूदा समय में ODI में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा छक्के ठोकने का महारिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम हैं जिन्होंने 374 मैचों की 364 पारियों में 159 छक्के जड़कर ये कारनामा किया था।
अब अगर अफगानिस्तान के खिलाफ मैक्सवेल के बैट से सिर्फ 6 छक्के और निकलते हैं तो वो ODI में 160 छक्के पूरे कर लेंगे और इसी के साथ इस लिस्ट में नंबर-1 बनते हुए ‘सिक्सर किंग’ बन जाएंगे। ये भी जान लीजिए कि मैक्सवेल इंटरनेशनल क्रिकेट में 298 छक्के ठोक चुके हैं, यानी 2 छक्के मारते ही वो अपने 300छक्के भी पूरे कर लेंगे। ऐसा करने वाले वो दुनिया के 14वें खिलाड़ी होंगे।
मैक्सवेल तोड़ सकते हैं वॉर्नर का बड़ा रिकॉर्ड
ODI फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम दर्ज हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज़ ने महज़ 4 मैचों में अफगानिस्तान के खिलाफ 103 की औसत से 309 रन ठोककर ये कारनामा किया था। हालांकि अब मैक्सवेल के पास ये रिकॉर्ड तोड़कर भी अपने नाम करने का सुनहरा मौका है।
आपको बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल अफगानिस्तान के खिलाफ ODI फॉर्मेट में 4 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक ठोकते हुए 295 रन जड़ चुके हैं। यानी अगर वो चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ महज़ 15 रन बना लेते हैं तो वो वॉर्नर का ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।