Sunday, July 7, 2024
HomeHindi NewsBusinessएक्सपर्ट बनकर शेयर पर टिप्स देना पड़ा महंगा,सेबी ने बैन के साथ...

एक्सपर्ट बनकर शेयर पर टिप्स देना पड़ा महंगा,सेबी ने बैन के साथ ठोंका इनपर जुर्माना

सेबी यानी कि बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने एक बड़ा एक्शन लिया है। यह एक्शन एक बिजनेस टीवी चैनल पर आने वाले गेस्ट एक्सपर्ट्स पर की गई है। मामला हैरान कर देने वाला जरूर है लेकिन इस खबर ने सभी के कान खड़े कर दिए हैं। दरअसल सेबी ने बड़ा फैसला लेते हुए ऐसे 15 गेस्ट एक्सपर्ट्स पर पाबंदी लगाई है. साथ ही अपने अंतरिम आदेश में करोड़ों रुपये का जुर्माना भी वसूलने को कहा है.

बता दें कि सेबी ने कहा कि गैरकानूनी ट्रेडिंग करने के कारण इनपर कार्रवाई की गई है.सेबी ने आगे कहा कि 15 में से कुछ एक्सपर्ट्स सीधे तौर पर ट्रेडिंग में शामिल थे. वहीं कुछ को अगले आदेश तक बाजार में ट्रेडिंग करने से भी रोक दिया गया है. साथ ही 15 एक्सपर्ट्स पर 7.41 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है

किसके खिलाफ हुआ एक्शन

1 फरवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच एक बिजनेस न्यूज़ पर आने वाले 15 एक्सपर्ट्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है। ये एक्सपर्ट निर्मल कुमार सोनी, पार्थ सारथी थर, SAAR कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड, मनन शेयरकॉम प्राइवेट लिमिटेड, कन्हा ट्रेडिंग कंपनी, नितिन छलानी, रूपेश कुमार माटोलिया, अजयकुमार रमाकांत शर्मा, एसएएआर सिक्योरिटीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, रामावतार लालचंद चोटिया, किरण जाधव, आशीष केलकर, मुदित गोयल, हिमांशु गुप्ता, सिमी भौमिक हैं.

क्यों की कार्रवाई ?

सेबी के अनुसार, गेस्ट एक्सपर्ट्स ने चैनल पर प्रसारण से पहले कुछ संस्थाओं के साथ स्टॉक पर टिप्स दिए थे. सेबी ने कहा कि इन लोगों ने पहले से मिली जानकारी पर एक्सपर्ट व्यू देकर 7.41 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जो गैरकानूनी है. सेबी के पूर्णकालिक सदस्य, कमलेश वाष्र्णेय ने कहा कि मैंने नोट किया है कि नोटिस पाने वालों ने कई स्टेप में अपनी पोजिशन बनाई है, जो सेबी के नियमों के खिलाफ पाया गया है. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान एकत्र किए गए सबूतों के विश्लेषण से पता चलता है कि गेस्ट एक्सपर्ट्स ने टीवी चैनल पर प्रॉफिट मेकर्स के साथ पहले से जानकारी शेयर की थी.

टीवी चैनल को भी दिए ये निर्देश

बता दें कि सेबी ने बिजनेस टीवी चैनल को अंतिम आदेश पारित होने तक सभी रिकॉर्ड, दस्तावेज, सामग्री और वीडियो रिकॉर्ड के साथ-साथ उनकी सामग्री और संबंधित शो को संरक्षित बनाए रखने के लिए भी कहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments