More
    HomeHindi NewsDelhi Newsदिल्ली की 7 सीटें मुझे दे दो.. सीएम अरविंद केजरीवाल ने खेला...

    दिल्ली की 7 सीटें मुझे दे दो.. सीएम अरविंद केजरीवाल ने खेला नया दांव

    दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर पानी के बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली जल बोर्ड ने स्कीम पास कर दी। अब ये स्कीम कैबिनेट में पास होनी है। भाजपा ने एलजी को बोलकर ये स्कीम रुकवा दी। अफसरों को धमकी दी गई है, अफसर रो रहे हैं। मैंने कभी सीनियर आईएएस अफसरों के ऐसे आंसू बहते नहीं देखा। जब सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने अफसरों को बुलाया कि बिल क्यों नहीं ला रहे तो अफसरों ने कहा कि हमें धमकी दी गई है कि अगर ये स्कीम कैबिनेट में आई को तुमको सस्पेंड कर देंगे, जैसे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में हैं। तुम अफसरों पर भी ईडी, सीबीआई के झूठे केस लगाकर जेल में डाल देंगे।
    पानी के बिल जीरो आएंगे
    केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से अपील की कि लोकसभा की सातों सीटें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को जिता दें तो किसी की हिम्मत नहीं होगी कि दिल्ली सरकार के कामकाज पर रुकावट डाल सकें। लोगों के पानी के बिल जीरो आएंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी उन्हें काम नहीं करने दे रही है। अगर लोकसभा में जीत मिली तो उन्हें ताकत मिलेगी और भाजपा वालों को सबक सिखाया जा सकेगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments