भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी भारतीय टीम का दबदबा कायम रहा। युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल की शानदार शतकीय पारियों के दम पर भारत ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित कर दी। इसके बाद रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी ने वेस्टइंडीज को मुश्किल में डाल दिया।
दिन की शुरुआत में, यशस्वी जायसवाल (175) एक गलतफहमी के चलते रन आउट हो गए, लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने अपने बल्ले से कमाल जारी रखा और शानदार शतक (नाबाद 129 रन) जमाया। नीतीश कुमार रेड्डी (43) और ध्रुव जुरेल (44) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं, जिससे भारत ने विशाल स्कोर खड़ा किया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए और वह अभी भी भारत से 378 रन पीछे है। भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने अपनी फिरकी से कहर बरपाया और उन्होंने अब तक 3 महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल की हैं। कुलदीप यादव को भी 1 विकेट मिला। वेस्टइंडीज के लिए तेगनारायण चंद्रपॉल (34) और अलिक अथानजे (41) ने कुछ देर संघर्ष किया, लेकिन जडेजा ने इन दोनों की साझेदारी को तोड़कर टीम इंडिया को अहम सफलता दिलाई। स्टंप्स के समय शाई होप (31*) और तेविन इमलाक (14*) क्रीज पर मौजूद हैं।
भारत अब मैच में मजबूत स्थिति में है और तीसरे दिन वेस्टइंडीज पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है।