हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री निवास पर जर्मनी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाक़ात की। इस दौरान हरियाणा एवं जर्मनी के बीच ऑटोमोटिव, फार्मेस्युटिकल्स, शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट, जलवायु परिवर्तन समेत विभिन्न क्षेत्रों में एक साथ काम करने की संभावनाओं पर चर्चा की।
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
जर्मनी के प्रतिनिधिमंडल में जर्मनी के केल्स्टरबाक के मेयर मैनफ्रेड ओकेल, रसेलहेम के मेयर पैट्रिक बर्गहार्ट, रौनहेम के मेयर डेविड रेंडेल और फ्रैंकफर्ट के सांसद राहुल कुमार जैसे प्रमुख व्यक्ति शामिल थे। मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने जर्मनी के प्रतिनिधिमंडल को हरियाणा की विकासात्मक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने केएमपी ग्लोबल कॉरिडोर और गुरुग्राम में प्रस्तावित ग्लोबल सिटी जैसे विभिन्न प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी दी।
नॉन-स्टॉप हरियाणा में निवेश को प्रोत्साहन
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने एक्स पर लिखा कि नॉन-स्टॉप हरियाणा में निवेश को प्रोत्साहन व रोजगार के नए अवसर सृजित करने के उद्देश्य से जर्मनी के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल से संत कबीर कुटीर पर भेंट कर सार्थक विमर्श किया। हरियाणा और जर्मनी के मध्य द्विपक्षीय सहयोग में वृद्धि के साथ ही अर्थव्यवस्था, प्रगति एवं विकास के लिए कौशल विकास, शैक्षणिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को प्रोत्साहित किया जाएगा। सीएम ने कहा किनया हरियाणा नॉन-स्टॉप विकास के साथ, भारत के ग्रोथ इंजन के रूप में देश के विकास को सतत गति दे रहा है।