More
    HomeHindi NewsCrimeहॉटशॉट ऐप पर घिरीं गहना वशिष्ठ.. राज कुंद्रा का है तगड़ा कनेक्शन

    हॉटशॉट ऐप पर घिरीं गहना वशिष्ठ.. राज कुंद्रा का है तगड़ा कनेक्शन

    एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने ईडी के सामने दूसरे दिन पेश होने पर कहा कि उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या हॉटशॉट ऐप के लोगों ने मुझसे संपर्क किया या मैंने उनसे संपर्क किया था। गहना ने कहा कि उन्होंने कई बार मुझसे संपर्क किया और मुझे कोई दिलचस्पी नहीं थी। उन्होंने जो हॉटशॉट बनाया वो काफी बोल्ड थी और मैं कंफर्टेबल नहीं थी। हालांकि इससे पहले गहना ने कबूला था कि उन्हें इस ऐप में काम किया था और इसके बदले उन्हें पैमेंट भी मिली थी। इस ऐप को कथित तौर पर शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा चलाते थे।

    ब्रिटिश पाउंड में मिलती थी राशि

    ईडी ने गहना से पूछा कि हॉटशॉट के लिए कौन-कौन सी फिल्में बनाई हैं और इसके बदले उन्हें कितने पैसे मिले। गहना ने बताया कि उन्हें हॉटशॉट ऐप के जरिए जो पेमेंट्स मिलती थीं, वह ब्रिटिश पाउंड में होती थी, जिसे बाद में भारतीय रुपये में कन्वर्ट करवा लिया जाता था। उन्होंने कहा कि उनका संपर्क उमेश कामत के जरिए था और उनका कोई सीधा संपर्क राज कुंद्रा से नहीं था।

    हॉटशॉट का ऐप राज कुंद्रा का था

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गहना ने बताया कि उन्हें यही बताया गया था कि हॉटशॉट का ऐप राज कुंद्रा का था, लेकिन वह खुद राज कुंद्रा से सिर्फ एक बार जनवरी 2021 में मिली थीं। हॉटशॉट ऐप के ऑफिस में उन्होंने राज कुंद्रा के परिवार की तस्वीरें देखी थीं और वहीं पर वियान इंडस्ट्रीज का नाम भी लिखा था। हालांकि स्पष्ट किया कि उनका राज कुंद्रा के साथ कोई व्यक्तिगत संपर्क नहीं था। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हर फिल्म के लिए तीन लाख रुपये मिलते थे, जिसमें से 1.50 लाख रुपये एडवांस बाकी 1.50 लाख रुपये फिल्म के बाद मिलते थे। अगर फिल्म में बड़ी हीरोइन होती थी, तो उमेश कामत ज्यादा पैसे देता था। हॉटशॉट ऐप का ऑफिस लंदन में था और वहां से फिल्में अपलोड की जाती थीं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments