दिल्ली पुलिस और हरियाणा एसटीएफ ने गैंगस्टर जोगिंदर गियोंग को फिलीपींस से निर्वासित कराकर लाया है। जोगिंदर गियोंग और इसका भाई कौशल चौधरी के करीबी सहयोगी थे। 2017 में भाई की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई थी। इसी के बाद से जोगिंदर गियोंग देश से बाहर चला गया था। इसकी गिरफ्तारी से आतंकियों के नेटवर्क खत्म कर दिया है।
फिलीपींस से लाया गया गैंगस्टर जोगिंदर गियोंग.. दिल्ली-हरियाणा पुलिस का संयुक्त अभियान
RELATED ARTICLES