उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जाली नोट का बड़ा पर्दाफाश हुआ है। यहां एक गैंग थी जो इस कारोबार में लिप्त थी। इनके पास से 5 लाख के नकली नोट बरामद हुए हैं। 10 आरोपियों से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए हैं। इन आरोपियों के तार नेपाल से जुड़े हुए थे और ये लोगों को धमकाकर जमीनें अपने नाम दर्ज करवाते थे। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
10 तमंचा,चार सूतली बम बरामद
कुशीनगर एसपी संतोष मिश्रा ने कहा कि कुशीनगर में जाली नोटों के साथ सौदा करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश हुआ है। मामले में 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। 5 लाख से ज़्यादा जाली नोट और एक लाख से ज़्यादा नकद बरामद हुए हैं। 10 तमंचे, इस्तेमाल किए गए 12 कारतूस, 30 जिंदा कारतूस, सिम कार्ड, लैपटॉप, चार सुतली बम बरामद किए हैं।
पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए 10 लोगों के नाम मोहम्मद रफीक खान उर्फ बबलू खान, औरंगजेब उर्फ लादेन, शेख जमालुद्दीन, नौशाद खान उर्फ मोहम्मद रफी अंसारी, रेहान खान, नियाजुद्दीन, हाशिम खान, शिराज, हसमति और परवेज इलाही शामिल हैं। ये लोग नकली नोटों का कारोबार करते थे और लोगों को धमकाकर उनकी जमीन उनके नाम पर दर्ज करवा देते थे। इनके पास से नेपाली मुद्रा भी बरामद की गई है। एसपी ने बताया कि हमें जानकारी मिली है कि नेपाल में भी इनकी आवाजाही थी।