More
    HomeHindi Newsज्यादा लंबे समय तक टीम इंडिया में नहीं टिक पाएंगे गंभीर, पूर्व...

    ज्यादा लंबे समय तक टीम इंडिया में नहीं टिक पाएंगे गंभीर, पूर्व खिलाड़ी ने किया बड़ा दावा

    भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर को अभी टीम इंडिया का हेड कोच बने हुए बेहद कम समय हुआ है। गौतम गंभीर ने अब तक सिर्फ पांच ही मुकाबले में कोचिंग की है। लेकिन अब गौतम गंभीर को लेकर 2007 T20 विश्व कप के विजेता गेंदबाज यानी जोगेंदर शर्मा ने बड़ा दावा किया है।

    टीम इंडिया में ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिक पाएंगे गौतम गंभीर: जोगिंदर शर्मा

    2007 T20 विश्व कप में जब पहली बार भारत ने t20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था तो जोगिंदर शर्मा ही वो गेंदबाज थे जिन्होंने मिस्बाह उल्हक का विकेट हासिल किया था। गौतम गंभीर भी उस टीम का हिस्सा थे और फाइनल में गौतम गंभीर ने शानदार पारी खेली थी।

    लेकिन अब जोगिंदर शर्मा ने शुभंकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट में गंभीर को लेकर कहा कि “गंभीर ही टीम का प्रबंधन करने वाले हैं, लेकिन मेरा मानना ​​है कि गौतम गंभीर लंबे समय तक नहीं टिक पाएंगे। ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि गौतम गंभीर के अपने फैसले हैं। ऐसा हो सकता है कि किसी खिलाड़ी से उनकी असहमति हो। मैं विराट कोहली की बात नहीं कर रहा हूं। कई बार गौतम गंभीर के फैसले ऐसे होते हैं जो दूसरों को पसंद नहीं आते।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments