More
    HomeHindi Newsगंभीर ढोंगी हैं, KKR के पूर्व खिलाड़ी का बड़ा आरोप

    गंभीर ढोंगी हैं, KKR के पूर्व खिलाड़ी का बड़ा आरोप

    भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के लिए इस वक्त कोचिंग करना आसान काम नहीं है। क्योंकि गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं भारतीय टीम लगातार मुकाबले हार रही है। लेकिन अब इससे भी बड़ा आरोप गौतम गंभीर को लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी ने लगाया है और गौतम गंभीर को ढोंगी तक बता दिया है।

    गौतम गंभीर क्रेडिट लेने में माहिर है: मनोज तिवारी

    कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी ने कहा कि “गौतम गंभीर ढोंगी हैं. वह जो कहते हैं, वह करते नहीं हैं. कप्तान रोहित शर्मा कहां से हैं? मुंबई से. अभिषेक नायर कहां से हैं? मुंबई से. उन्हें मुंबई के खिलाड़ी को आगे रखने का मौका मिला. जलज सक्सेना के लिए बोलने वाला कोई नहीं है. वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन चुप रहते हैं।

    मनोज तिवारी ने आगे कहा कि “गंभीर की कप्तानी ने केकेआर को अकेले खिताब नहीं जिताया. हम सभी ने एक टीम के रूप में प्रदर्शन किया. जैक्स कैलिस, मनविंदर बिस्ला और मैंने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया और सुनील नरेन ने बेहतरीन गेंदबाजी की. यही कारण है कि हमने पहला आईपीएल खिताब जीता। लेकिन इसका श्रेय किसने लिया? ऐसा माहौल और पीआर है जो उन्‍हें सारा श्रेय लेने की अनुमति देता है।

    आपको बता दें जब से गौतम गंभीर के ऊपर लगातार आलोचना हो रही है तो अब लगातार कुछ लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं जिसमें भारतीय टीम के दो खिलाड़ियों का नाम भी शामिल हो गया है। एक हर्षित राणा है और एक नितीश राणा है जो दोनों खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से खेलते हैं उन दोनों ने भी गंभीर का सपोर्ट किया है

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments